भागलपुर,वन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला व्यक्ति बरारी का रहने वाला मोहम्मद समीम का पुत्र मोहम्मद उस्मान आज पुलिस के गिरफ्त में आ गया, बताते चलें कि इन्होंने कई लोगों को 17 सो रुपए, 27 सौ रूपये,1000 रूपये लेकर न जाने कितने लोगों को वन विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी का काम किया है , जगदीशपुर, साहू परबत्ता, कहलगांव ,सबौर , खरमंचक आदि कई जगह के युवाओं को इन्होंने पैसा लेकर ठगने का काम किया है, आज फिर एक वृद्ध व्यक्ति को अपने झांसे में लेकर ₹1000 में वन विभाग में नौकरी दिलाने को लेकर समाहरणालय परिसर आया और तभी लोगों ने उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया,इसाकचक थाना पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया है,
मीडिया से बात करते हुए ठग व्यक्ति मोहम्मद उस्मान ने चार पांच लोगों से पैसे लेकर ठगी करने के मामले को स्वीकारा है और उसने कहा मैं जयप्रकाश उद्यान में काम करता हूं सुंदरवन में भी काम करता हूं वहां के लकड़ियों को ढोया करता हूं इस कारण मैं वन विभाग की ही बात किया करता था ,वही खरमंचक का वृद्ध व्यक्ति जो आज ठगी का शिकार हुआ उसने कहा मैं कर्ज लेकर बिजली बिल जमा करने जा रहा था लेकिन इस व्यक्ति के झांसे में आकर मैं फंस गया, मैं लाचार था मुझे नौकरी की जरूरत थी।