भागलपुर,शहर के कई इलाकों में जल संकट की समस्या तो है ही अगर शहर के मुख्य स्थानों पर भी पानी की समस्या हो तो आप इसे किसकी लापरवाही कहेंगे। गर्मी आते ही पानी का लेयर नीचे जाने लगा है जिस कारण शहर के चौक चौराहों पर भी पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है, इस भीषण गर्मी में कई दिनों से भागलपुर पूर्वी रेलवे स्टेशन परिसर के आस-पास के दुकानदारों, रिक्शा चालकों,ऑटो चालकों,टोटो चालकों एवं राहगिरों को जल संकट की विकराल समस्या से गुजरना पड़ रहा है,लेकिन आजतक किसी ने इसकी सुध नही ली है ,आखिर किसी को क्या मतलब इन राहगीरों और वाहन चालकों से।


इसी को लेकर कुछ दिन पूर्व सभी दुकानदारों और वाहन चालकों ने मिलकर इसकी सूचना युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव को दी थी। सूचना मिलते ही बिजय कुमार यादव भागलपुर स्टेशन परिसर पहुंचे और आम जनों को हो रही परेशानी को देखते हुए अपने निजी कोष से बोरिंग का कार्य शुरू करवाया था। भागलपुर पुर्वी रेलवे स्टेशन परिसर के श्री श्री 108 चिंता हरणेश्वर मंदिर में बोरिंग का कार्य पूरा होते ही आज मातृ दिवस के शुभ अवसर पर प्याऊ का विधिवत शुभारंभ युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव द्वारा किया गया।


मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी ज्योतिष मंडल ने हर्ष जताते हुए कहा कि इस प्याऊ के बन जाने से अब आसपास के दुकानदारों और वाहन चालकों के साथ दूर दूर से आए यात्रियों को अब काफी सुविधा मिलेगी और पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा,साथ ही इस नेक कार्य के लिए वहां मौजूद सभी लोगों ने युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव की खूब सराहना की और आभार जताया।


विजय कुमार यादव ने बताया कि जल ही जीवन है, इसलिए वे अब तक कई इलाकों में बोरिंग का कार्य करवा चुके हैं और कई स्थानों पर कार्य प्रगति पर है, आगे भी अपनी क्षमता अनुसार जहां भी पानी की ज्यादा समस्या होगी दूर करने का प्रयास करता रहूंगा।
मौके पर अमर यादव, शंकर साह, राधे प्रसाद यादव,मनोज यादव सहित स्टेशन के आसपास के कई दुकानदार एवं वाहन चालक मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *