प्रेम-प्रसंग के कई तरह के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। लेकिन कुछ मामले ऐसे होते हैं जो हैरान करके रख देते हैं। दोनों कहां और क्या कर रहे हैं, इश्क में डूबे प्रेमियों को इसका भी होश नहीं रहता है। इस बीच कोई टोक दे तो उनका गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। ऐसा ही एक मामला नोएडा से देखने को मिला है। यहां महिला शौचालय में युवती और युवक एक-दूसरे के इश्क में डूबे थे। इसकी जानकारी तब हुई जब महिला सिपाही शौचालय के लिए गई।

महिला सिपाही को शौचालय में किसी के होने की आहट हुई तो उसने बाहर आने के लिए कहा। दरवाजा खुला तो अंदर दोनों आपत्तिजनक हालत में मिले। दोनों महिला सिपाही पर रौब झाड़ने लगे। इस पर महिला सिपाही ने थाना पुलिस को सूचना दी और मौके पर अन्य पुलिसकर्मियों को बुला लिया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार करके थाने ले जाया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-62 गोल चकर के पास नोएडा प्राधिकरण का महिला शौचालय है। शौचालय के अंदर कंपनी में काम करने वाला मैनेजर और युवती आपत्तिजनक स्थिति में थे। इसी दौरान एक महिला सिपाही शौचालय में गई तो उसने उन्हें देख लिया। फिर दोनों को बाहर आने के लिए कहा। इस पर दोनों ने महिला सिपाही से बदसलूकी शुरू कर दी। इसके बाद महिला सिपाही ने थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। यहां पर भी दोनों ने हंगामा कर दिया। उनका दावा था कि वह उनकी निजी जिंदगी है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान अंकित के रूप में हुई है। वह सेक्टर-6 स्थित कंपनी में मैनेजर है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *