शराब करोबारी का नया हुनर करीब 70 लाख की सराब के साथ दो कारोबारी सहरसा पुलीश के द्वारा बरामद
बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब तस्कर शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस भी रोजाना शराब तस्करों को ग्रिफ्तार करती है।लेकिन उसके बाद भी राज में शराब तस्कर शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर सहरसा में शराबबंदी के बीच पुलिस ने एक ट्रक से 668 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया।
हालांकि इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक चालक व खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई। दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिहौल पेट्रोल पंप पर एक शराब लोड ट्रक खड़ी है। इस सूचना पर सहरसा पुलिस व बिहरा थाने की पुलिस ने छापेमारी की तो ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. जब्त ट्रक राजस्थान RJ11 GA6270 नंबर की है। जबकि ट्रक पर बरामद शराब अरुणाचल राज्य का निर्मित है।
बताया जा रहा है कि शराब तस्करों 10 चक्का ट्रक के भीतर बने कंटेनर वाटर फिल्टर बनाकर विदेश शराब की खेप लाया जा रहा था. जहां सिहौल पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने कार्रवाई कर ट्रक ड्राइवर राजेश कुमार व खलासी रामकुमार को ग्रिरफ्तार कर ट्रक को बिहरा थाने ले आए। भारी मात्रा में हुई शराब बरामदगी को लेकर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा प्रेस वार्ता करने की जानकारी प्राप्त हुई थी।लेकिन समाचार लिखने तक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह बिहरा थाना नहीं पहुंची थी।