उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद की हत्या से संबंधित सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह दुखद घटना है। कहा कि झूठ बोल दिया कि प्रेसवाला खड़ा होकर पूछ रहा था। प्रेस के लोग यह सब करेंगे?
कौन आकर वहां खड़ा हो गया, यह सब पुलिस को पहले से देखना चाहिए था। कोई जेल में है और आप उसको इलाज के लिए ले जा रहे हैं और रास्ते में इस तरह की घटना घट जाती है, यह बहुत ही दुखद है। इसपर निश्चित रूप से योगी सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी को सजा होती है और किसी पर केस होता है, कोई जेल में है तो उसपर हमको कुछ नहीं कहना है।
हमारा कहना है कि कोई भी जेल में रहेगा और वह बाहर जाएगा तो उसकी सुरक्षा का पूरा प्रबंध होना चाहिए। हमलोगों के यहां से भी कोई जेल से कोर्ट जाता है तो उसकी सुरक्षा में पुलिस रहती है या नहीं? इस तरह की घटना होती है तो वहां की सरकार को सोचना चाहिए।