यशस्वीयशस्वी

राजस्थान रॉयल्स ने स्पिनर युजवेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल के दमदार प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल-2023 के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को धूल चटा दी. चहल ने पहले 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके बाद यशस्वी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई. यशस्वी ने 13 गेंदों में 50 रन ठोक दिए.

पहले युजवेंद्र चहल और फिर यशस्वी जायसवाल की आंधी…इन 2 सितारों की बदौलत पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-2023 के मैच में गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए जिसके बाद रॉयल्स टीम ने 13.1 ओवर में एक विकेट खोकर जीत दर्ज की.

चहल ने मचाया धमाल

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कोलकाता के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, जिससे केकेआर टीम अपने घरेलू मैदान पर 8 विकेट पर 149 रन ही बना पाई. चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक जड़ा. नंबर-3 पर उतरे वेंकटेश ने 42 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 57 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान नीतीश राणा ने 17 गेंदों पर 2 चौकों की बदौलत 22 रन जोड़े. चहल के अलावा पेसर ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए जबकि संदीप शर्मा और केएम आसिफ ने 1-1 विकेट लिया.

यशस्वी का तूफान

इसके बाद यशस्वी का तूफान देखने को मिला. उन्होंने नीतीश राणा के पारी के पहले ही ओवर में 26 रन ठोक दिए. यशस्वी ने 13 गेंदों में 50 रन बना डाले. वह 47 गेंदों पर 98 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 13 चौके और 5 छक्के जड़े. कप्तान संजू सैमसन 48 रन बनाकर नाबाद लौटे. सैमसन ने 29 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए. राजस्थान का एकमात्र विकेट जोस बटलर (0) के रूप में गिरा जो पारी के दूसरे ओवर में रन आउट हुए.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *