भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन रोड पर रविवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसने वहां से गुजर रहे लोगों को झकझोर कर रख दिया। रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने साइकिल से जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक साइकिल समेत हवा में उछल गया और कई फीट दूर सड़क पर जा गिरा।
इस सनसनीखेज हादसे का पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि महज 9 सेकंड के भीतर तेज गति से आ रही कार किस तरह गलत दिशा से आती है और साइकिल सवार युवक को टक्कर मारकर सड़क पर पटक देती है। वीडियो देखने वाले हर शख्स की रूह कांप उठ रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त कार भागलपुर के ही किसी डॉक्टर की बताई जा रही है। हादसे के दौरान कार का एयरबैग खुल गया, जिससे चालक की जान बच गई। हालांकि, साइकिल सवार युवक को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वह फिलहाल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
हैरानी की बात यह रही कि हादसे के तुरंत बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीर और स्थानीय लोग घायल युवक की मदद में जुटे रहे, लेकिन घटना के करीब एक घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस की इस देरी को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली। लोगों का कहना है कि यदि समय पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंचती, तो राहत कार्य और बेहतर ढंग से हो सकता था।
फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच की बात कही जा रही है। यह हादसा एक बार फिर शहर में बढ़ती रॉन्ग साइड ड्राइविंग, तेज रफ्तार वाहनों और कमजोर यातायात व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि ऐसे लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों पर लगाम लग सके।
