महिला पहलवानों ने भी दिखाया दम, अपर्णा कुमारी ने किया उद्घाटन
भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड के खरीक में इस समय दंगल प्रतियोगिता का रोमांच छाया हुआ है। यहां न केवल बिहार के बल्कि पंजाब, गुजरात और देश के अन्य राज्यों से भी नामी पहलवान पहुंचे हैं, जो अपने दमखम का प्रदर्शन कर रहे हैं।
हर दिन प्रतियोगिता में विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार दंगल में महिला पहलवानों ने भी शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। दर्शकों की भारी भीड़ महिला पहलवानों के मुकाबलों को देखने के लिए उमड़ रही है।
दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन महागठबंधन की बिहपुर प्रत्याशी अर्पणा कुमारी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों को बधाई दी और कहा कि यह प्रतियोगिता न सिर्फ खेल भावना को बढ़ावा देती है, बल्कि गांवों में एकता और उत्साह का संदेश भी देती है।
इस दौरान अर्पणा कुमारी ने उपस्थित जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल और विकास दोनों को साथ लेकर चलना ही सच्ची प्रगति का रास्ता है।
दंगल स्थल पर स्थानीय लोगों के साथ दूरदराज़ से आए दर्शकों की भीड़ देखी जा रही है। माहौल पूरी तरह उत्सवमय बना हुआ है, जहां खेल, संस्कृति और राजनीति का रंग एक साथ देखने को मिल रहा है।

