बिहपुर l लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगा मेला गुरुवार को अपने परवान पर रहा। मेले में दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें गौरीपुर विजेता लत्तीपुर के प्रभाष पहलवान बने। दंगल के आयोजनकर्ता गुवाहाटी के संदीप दोकानिया और निर्णायक की भूमिका पूर्व पंसस नितेश चौधरी ,दिवेश झा ,उमाशंकर राय और लीलाधर चौधरी थे। वहीं नाटक भ्रष्टाचार पर रोक का मंचन भी किया गया। मेला के अध्यक्ष सुबेस प्रसाद राय और सचिव प्रो वरुण कुमार राय ने बताया की कार्तिक भगवान के प्रतिमा का विसर्जन 11 नवंबर की सुबह स्थानीय गंगा धार में किया जाएगा।