भागलपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज भागलपुर में *“नियमित टीकाकरण में मीडिया की भूमिका”* विषय पर एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी के साथ-साथ यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, पीसीआई, जेएसआई, यूएनडीपी के प्रतिनिधि, स्थानीय पत्रकार, रेडियो प्रतिनिधि एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े कर्मियों ने भाग लिया।

 

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मीडिया को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़ी सही जानकारी उपलब्ध कराना, जन-जागरूकता बढ़ाना और समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए मीडिया के साथ मजबूत समन्वय स्थापित करना था।

 

मुख्य अतिथि **डॉ. अशोक प्रसाद, सिविल सर्जन** ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों का सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करने के लिए नियमित टीकाकरण बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा— *“मीडिया समाज के हर तबके तक इस संदेश को पहुँचाने में अहम भूमिका निभा सकता है। पत्रकारिता और स्वास्थ्य विभाग का साझा प्रयास ही आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित बना सकता है।”*

 

वहीं, यूनिसेफ और पीसीआई के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि नियमित टीकाकरण के माध्यम से खसरा, पोलियो, डिप्थीरिया और काली खाँसी जैसी गंभीर बीमारियों से बच्चों की रक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कई बार अफवाहों और भ्रांतियों के कारण अभिभावक टीकाकरण से पीछे हट जाते हैं, लेकिन मीडिया सही जानकारी देकर इस स्थिति को बदल सकता है।

 

जिला टीकाकरण अधिकारी **डॉ. धनंजय कुमार** ने बताया कि “मिशन इंद्रधनुष” जैसे महत्त्वपूर्ण अभियान मीडिया के सहयोग से ही जन-जन तक पहुँचे और सफल हुए। उन्होंने कहा कि यदि मीडिया लगातार जागरूकता फैलाता रहा, तो जिले में टीकाकरण का प्रतिशत और बेहतर हो सकेगा।

 

कार्यशाला का संचालन **अमित कुमार (SMC), सदाबा मलिक (यूनिसेफ) और आनंद कुमार (DC, PCI)** ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में पीसीआई के प्रखंड समन्वयक **शिवानी कुमारी, सुनील कुमार साह, अभिषेक कुमार और मुकेश कुमार** भी उपस्थित रहे।

 

स्थानीय पत्रकारों ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि समाज में फैली गलतफहमियों को दूर करने और टीकाकरण से जुड़ी सटीक जानकारी देने के लिए वे स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सक्रिय भूमिका निभाएँगे।

 

कार्यक्रम के समापन पर **कामता प्रसाद (पीसीआई) और अमित कुमार (यूनिसेफ)** ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और मीडिया के संयुक्त प्रयास से जिले में टीकाकरण की स्थिति और मजबूत होगी और आने वाले समय में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहेगा।

 

इस प्रकार यह कार्यशाला जिले में मीडिया और स्वास्थ्य विभाग के बीच एक सकारात्मक और सहयोगात्मक साझेदारी की नई पहल साबित हुई।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *