रिपोर्ट – संगम कुमार
भागलपुर के तिलकामांझी जवारीपुर स्थित वृंदावन भवन में रविवार को नारायणी नमोस्तुते 2022 अवार्ड शिरोमणि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भागलपुर की वैसी महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान दिया है, और उनके कार्यों से भागलपुर जिले की गरिमा बढ़ी है।
वहीं इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मेयर वीणा यादव, उप मेयर राजेश वर्मा, युवा समाजसेवी विजय यादव, बंटी यादव और बबिता यादव समेत कई सम्मानित अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत शरण्या नृत्य कला केंद्र की ओर से गणेश वंदना की प्रस्तुति हुई। बता दें कि खेल, नृत्य, संगीत, शिक्षा, चिकित्सा एवं सामाजिक कार्य क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए युवा समाजसेवी विजय यादव के द्वारा रेशमी शहर भागलपुर की कई महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस दौरान भागलपुर के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई, जिसकी प्रशाल में बैठे लोगों ने खूब सराहना की। वहीं विजय कुमार यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।
जिसमें भागलपुर की पूर्व मेयर वीणा यादव, जिया गोस्वामी, बबिता यादव, संगीता तिवारी, छाया पाण्डेय, संगीता तिवारी, सुमन सोनी, शबाना, श्वेता सिंह, अलावा कई महिलाओं को सम्मानित किया गया।