नवगछिया विक्रमशिला सेतु पथ पर जाह्नवी चौक के पास बीती रात एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार महिला की मौत हो गयी है.
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जाह्नवी चौक के पास ढाई घंटे तक रोड जाम कर दिया. ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मृतका जगतपुर निवासी विपिन यादव की पत्नी सलिता देवी है.
सलिता देवी अपने भांजे बिहपुर के अनिल यादव के साथ अपने बीमार बेटे मिथुन कुमार को भागलपुर एक चिकित्सक के यहां दिखाने गयी थी.
लौटने के दौरान जाह्नवी चौक पर ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया. अनिल व मिथुन बाल-बाल बच गये. लोग इस बात से आक्रोशित थे कि हादसे के बाद पुलिस दो घंटे बाद पहुंची.
नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर मार्कंडेय सिंह और जगतपुर के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव द्वारा समझने और फोन पर एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल द्वारा मुआवजा दिये जाने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. जायजा लिया हमारे संवाददाता निभाष मोदी ने।