भागलपुर। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज मोहल्ले में रहने वाली महिला के साथ बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर मारपीट और छिनतई की।
इसको लेकर महिला रीता देवी ने थाने में केस दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि टुनटुन यादव, बुच्चो, चंदन, कारू व अन्य ने उनके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी।
महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि सभी आरोपी हथियार से लैस होकर आए थे। टुनटुन ने यह कहते हुए मारपीट शुरू कर दी कि महिला के बेटे मोनू ने 20 हजार रुपये रंगदारी क्यों नहीं दी।
महिला का कहना है कि उन लोगों उसके सिर का बाल पकड़कर पटक दिया। बेटा बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। उनके यहां आए दो रिश्तेदारों को भी उन लोगों ने पीटा।