खगड़िया में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें गांव के लोगों ने युवक और महिला के बीच प्रेम संबंध का आरोप लगाकर दोनों की खूंटे से बांधकर पिटाई की. इसके बाद युवक का बीच बाजार में सिर मुंडवा कर गांव भर में घुमाया गया. 

खगड़िया: खगड़िया में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मामला लगभग एक महीने पुराना है. लेकिन घटना से जुड़ा एक वीडियो अब आकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दरअसल, परबत्ता प्रखण्ड के भरतखंड ओपी थाना क्षेत्र के खजरैठा पंचायत में एक युवक को गांव के लोगों ने महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाकर खूंटे से बांधकर पिटाई की. जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसका सिर मुंडवा कर पूरे गांव में घुमाया गया

सिर मुंडवाने की वोडियो वायरल: जानकारी के मुताबिक यह वीडियो जुलाई महीने का बताया जा रहा है. इस मामले में 21 जुलाई को स्थानीय पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया था. अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्तर से बाहर हैं. आरोप है कि वे लोग पीड़िता महिला को जान से मारने की धमकी देकर मामला बंद करने का दवाब बना रहे हैं. इस मामले से जुड़ा युवक के सिर मुंडवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लोगों ने दोनों को ऐसा पीटा: खजरैठा पंचायत के 26 वर्षीय पीड़ित महिला ने बताया कि 8 जुलाई को पति का दोस्त घर पर किसी काम से आया था. तभी गांव के ही दबंग सूरज कुमार, छोटे शर्मा, दिनेश शर्मा, पंकज शर्मा, धीरज शर्मा आदि घर मे घुसकर गाली गलौज करने लगे. जब इसका विरोध किया तो पति के दोस्त और मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद पति के दोस्त को पहले अर्धनग्न कर सिर मुंडवा गया. इतना से मन नहीं भरा तो उसके साथ मारपीट की गयी. उसके बाद वे लोग मुझे भी गांव के भगवती स्थान ले गए.

जहां अवैध सबन्ध का आरोप लगाकर चरित्र हनन किया गया. दर्जनों लोगों के समक्ष मेरे सिर का बाल काट दिया गया. इस दौरान दूसरे लोगों ने मेरा पैर हाथ पकड़ कर रखा था. अब वही लोग मेरे ऊपर केस हटाने का दवाब बना रहे हैं.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में पुलिस पर दवाब बढ़ता देख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में पहले एक की गिरफ्तारी हुई थी. गौरतलब है कि यह मामला एक महीना पुराना है. अपना बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *