जान माल की गुहार लगाने पीड़ित परिवार पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक के कार्यालय

भागलपुर, काजल हत्याकांड काफी चर्चा में रहा था, प्रशासन का ख्वाब अपराधियों के ऊपर तनिक भी नहीं दिख रहा ,अपराधी का मनोबल इतना बड़ा हुआ है कि अपराधी गवाह गुजरने से पहले मृतक काजल के मां पिता जी को आए दिन जान से मारने की धमकी देते हैं या फिर यहां से घर छोड़कर चले जाने को कहते हैं

बबरगंज थाना क्षेत्र के मुगलपुरा मोहल्ले में 19 जुलाई 2021 को काजल की हत्या अपराधियों के द्वारा गोली मारकर दिनदहाड़े कर दी गई थी। जिसको लेकर मृतका के पिता ने हत्या मामले में कई लोगों को आरोपी बनाकर थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था।

लेकिन कोर्ट के द्वारा आरोपियों को बेल दिए जाने के बाद पीड़ित का कहना है कि लगातार वह लोग केस वापस करने को लेकर लगातार धमकी दे रहे हैं, और हमला कर रहे हैं। जिसको लेकर मृतका के पिता और मां ने प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक विवेकानंद से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक ने भी जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *