आए दिन जमीनी विवाद का मामला सामने आता रहता है, जमीनी विवाद को लेकर फिर एक बार दो पक्षों के बीच जमकर झड़प होते दिखा, ताजा मामला गोराडीह थाना क्षेत्र का है। भागलपुर जिले में इन दिनों भुमिविवाद का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है।

गोराडीह थाना क्षेत्र के बिरनौद गांव से भुमि विवाद की एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें पीड़ीता गायत्री देवी पति स्व रामदेव सिंह ने उसी के पड़ोसी अशोक मंडल पिता स्व आनंदी मंडल पर यह आरोप लगा रही है कि उक्त सख्स ने बिना नापी किए मेरे जमीन पर दिवाल दे दिया।

वह कहती है कि जब से मेरे पति की मृत्यु हुई है तब से गांव के दबंगों द्वारा मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है। पिड़िता के पुत्र मिथलेश कुमार गोराडीह थाना अध्यक्ष पर यह आरोप लगा रहे हैं कि मेरे विपक्षी केवल खाता खसरा थाना में लिखा देता है और थाना अध्यक्ष जनता दरबार के बहाने हमारे परिवार को कर्स करते हैं।

लगभग हर शनिवार को हमलोगों को सभी कागजात लेकर थाना बुला लेता है जिससे हमलोग उलझे रहते हैं। वहीं अशोक मंडल ने कहा कि दिवाल हम अपने जमीन में दिए हैं।

जबकि गायत्री देवी कहती है कि बिना नापी के दिवाल देने से रोकने हेतु हमने भागलपुर जिला अधिकारी, गोराडीह अंचलाधिकारी, गोराडीह थाना अध्यक्ष सबों को आवेदन दे चुकी हूँ परंतु इस पर अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *