खबर सहरसा से है जहॉ बससनही थाना क्षेत्र के अगमा में पति ने पत्नी को गोली मारकर जख्मी कर दिया
ममला मंगलवार देर रात की है, घटना शंकर सादा की पुत्री विरमा देवी (24) के साथ हुई है, पुरा घटना को लेकर पीड़िता के पिता शंकर सादा ने बताया कि साल 2008 में बेटी की शादी मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थानाक्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी स्रीलाल सादा के पुत्र झटकन सादा के साथ हिंदू रिती रिवाज के साथ हुई थी.

शादी के लगभग पांच साल तक सब कुछ ठीक ठाक था. बेटी को इस दौरान तीन बेटा और एक बेटी भी हुआ. लेकिन बाद में पति द्वारा पत्नी को डायन कह लगातार मारपीट किया जाने लगा. बेटी के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई. जानकारी मिलने पर वे खुद दमाद के घर पहुंचे. गांव वालों को बुलाकर पंचायत भी हुई. पंचायत में पंचों के द्वारा कहे जाने पर दमाद कुछ दिन ठीक रहा. लेकिन फिर से डायन कर बुरी तरीके से रात-रात भर मारपीट करने लगा.

इसके बाद डायन के आरोप को लेकर बेटी को पति सहित परिवार व समाज के लोगों के साथ ओझा के पास भी ले गया. लेकिन ओझा के द्वारा भी डाट फटकार कर वहा से भगा दिया गया. लेकिन दमाद बेटी के साथ मारपीट को बंद नहीं किया. मारपीट से तेग आकर बेटी ससुराल छोड़ कर मायके आकर हमलोगों के साथ रहने लगी. बीते करीब छह माह से बेटी हमलोगों के साथ रह रही थी. लेकिन बीती रात को दमाद देर रात पहुंच बेटी को जान मारने की नियत से गोली मार दी.

इधर पीड़िता से पुछे जाने पर कहा कि सादी के दो साल बाद से ही पति के द्वारा डायन कह लगातार मारपीट किया जाता था, आज रात को सोते समय आया और प्रवेट पाट के बगल में गोली मारकर चला गया, इधर मामले को लेकर बसनही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित द्वारा न तो आवेदन दिया गया है. न ही फर्द बयान ही. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *