कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पटना के सिविल कोर्ट में पेश होंगे कि नहीं इसका फैसला 24 अप्रैल को हाईकोर्ट करेगा।
मंगलवार को न्यायमूर्ति संदीप कुमार की एकलपीठ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से दायर अर्जी पर जल्द सुनवाई की गुहार लगाई गई।
वकील अंशुल ने कोर्ट को बताया कि इस केस में राहुल गांधी का पक्ष चंडीगढ़ हाईकोर्ट के आरएस चीमा पेश करेंगे।
उनका कहना था कि चुनावी सभा के दौरान दिए गए भाषण को लेकर पटना सिविल कोर्ट में एक परिवाद पत्र दायर किया गया है।
सांसद सुशील कुमार मोदी ने परिवाद पत्र दाखिल किया है।