कोरोना काल के बाद जिस तरह से रेलवे एक बार फिर से पटरी पर लौटी है उसके बाद से यह उम्मीद की जा रही है कि रेलवे में यात्रियों की संख्या में इजाफा हो सके. इस दौरान रेलवे ने कई तरह की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की गई है. हालांकि एक खबर निकलकर जो सामने आ रही है उसमें यह बताया जा रहा है कि रेलवे ने अपने नियम में बदलाव किया है. रेलवे के बदले नियम के बारे में यह बताया जा रहा है कि अब पांच साल से कम उम्र के बच्चों का भी ट्रेन टिकट लगेगा. वहीं, एक रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि एक साल के बच्चों से टिकट का किराया लिया जाएगा. ऐसे में दो तरह की बातें कही जा रही है. एक तो एक साल के बच्चों को भी अब टिकट का पैसा लगेगा और दूसरा यह कि पांच साल तक के बच्चों को रेलवे में फ्री में यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. दोनों तरह के नियम को लेकर काफी कन्फ्यूजन है. तो आइए अब हम जानते हैं रेलवे के इस नियम के बारे में…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस खबर को लेकर रेल मंत्रालय ने स्पष्टीकरण दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी तरफ से इस तरह का कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है. तो आइए अब जान लेते हैं रेलवे की तरफ से किस सीट बुकिंग को लेकर किस किस तरह का बदलाव किया गया है. रेलवे ने इसको लेकर साल 2015 में जारी सर्कुलर में यह बताया गया था कि पांच से 12 साल का टिकट आधा लगेगा. अगर आप अपने बच्चे के लिए सीट बुक करते हैं तो पूरा किराया देना होगा. इस नियम के लागू होने के बाद जिन माता-पिता को यह लगता है कि वे अपने बच्चों का टिकट कटवाना जरूरी है तो वे कटवाटे हैं अन्य वे अपने साथ अपने बच्चों को ट्रेन मे यात्रा के दौरान ले जा सकते हैं रेलवे की तरफ किसी भी तरह काई किराया नहीं बसूला जाएगा.
इसके बाद रेलवे की तरफ से यात्रियों से सुक्षाव मांगा गया. इसके बाद जो जवाब सामने आया उसमें यह बताया गया कि अगर किसी बच्चे की उम्र पांच साल से कम है और उसे गोद में लेकर सफर नहीं करना चाह रहे हैं, इसके लिए बच्चे की भी सीट बुक होनी चाहिए. ताकि माता पिता और बच्चे भी सुविधा जनक यात्रा कर सके. इसके बाद रेलवे ने 6 मार्च 2020 एक नियम और जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि पांच साल से कम उम्र के बच्चे की भी सीट बुक की जा सकती है. और जो सीट बुक होगा वह सामान्य यात्रियों की तरह ही किराया वसूला जाएगा. हालांकि यह भी बात कहा जा रहा है कि अगर वे सीट बुक नहीं करते है और बच्चे को अपने साथ ले जाते हैं तो उन्हें यात्रा के दौरान किराया नहीं देना होगा. लेकिन इस आदेश के बाद रेलवे ने कोई नया आदेश जारी नहीं किया है.
ऐसे में अब मीडिया में एक खबर चल रही है जिसमें यह कहा जा रहा है कि रेलवे ने चुपके से एक नया नियम लागू कर दिया है जिसमें एक साल तक के बच्चों को भी किराया देना होगा. हालांकि रेलवे ने दोनों नियम को अलग अलग तारीख में लागू किया है जिसमें सबसे पहले उन्होंने एक से पांच साल के बच्चों को फ्री में यात्रा की बात कही अब एक के बच्चे का अगर आप टिकट बुक करते हैं तो उसमें आपको किराया देना होगा. ऐसे में जब आप टिकट की बुकिंग करने जा रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपके साथ यात्रा कर रहे बच्चे का नाम टिकट में हो तो फिर आपको एक सीट का पूरा किराया देना होगा. अन्यथा आप अपने बच्चे को यात्रा के दौरान ले जा सकते हैं.