किराए दार ने किया जमीन पर अवैध कब्जा
भागलपुर जिला के नवगछिया पुलिस जिला में अपराधिक घटनाओं को लगातार देखने को मिल रहा है। वही एक मामला इस्मालपुर थाना छेत्र का सामने आ रहा है।
जहा मशोमात विमलादेवी ने नवगछिया पुलिस अधिक्षक को आवेदन देकर अपने जमीन पर अपराधियों द्वारा बना रहे घर को रोकने का गुहार लगा रही है।
वही विमला देवी ने बताई की इस्मालपुर पंचायत में अपने जीविकोपार्जन के लिए अपने जमीन पर कई सालो से हटिया सहित कुछ दुकान का भारा लगाकर जीवन यापन कर रही थी। लेकिन कुछ सालो पूर्व से ही गणेश राय,महेश राय, ध्रुव राय,जिगर कुमार,विशाल कुमार मिथुन कुमार और सौरभ कुमार सहित अपराधियों के मिलीभगत से जोर जबरदस्ती उक्त जमीन पर घर बनाने लगा।
वही जब थाना में आवेदन देने गया तो थाना प्रभारी द्वारा उस आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया गया है।वही जब इस विसय के संबंध में वर्तमान थाना प्रभारी से बात की गई तोह थाना प्रभारी ने बताया की उक्त जमीन पर चल रहे कार्य को रोकवा दिया गया है।
लेकिन आवेदिका और परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया है की पुलिस प्रशासन के मिली भगत से अपराधियों द्वारा रात भर कार्य करने का आरोप लगा रहा है।
वही जब इस बाबत अंचलाधिकारी रोहित कुमार से टेलीफोनिक बात की गई तोह अंचलाधिकारी के द्वारा बताया गया की मेरे द्वारा भी थाना प्रभारी को जमीन पर का कार्य करने से रोकने का आदेश दिया गया है।वही हम आपको बतादे की वर्तमान थाना प्रभारी द्वारा बताया गया की इस संबंध में नवगछिया पुलिस अधिक्षक और एसडीपीओ नवगछिया का भी फोन आया था।और वहा चल रहे कार्य को रोक दिया गया है।लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है की यदि कार्य को रोक दिया गया है तो फिर वीडियो में जो कार्य चल रहा है उसे क्या कहा जायेगा।बहरहाल देखना यह होगा की इन सभी आलाधिकारी के आदेश का कितना पालन किया गया है।यह तो समय ही बताएगा।