भागलपुर में भाभी देवर से शादी करने की जिद पर अड़ गयी और अपने 6 साल के बच्चे के साथ पहुंची थाने और घंटों किया हंगामा । दरअसल जोगसर थाना क्षेत्र के काली ठाकुर लेन निवासी कारू तुरी की शादी गोड्डा धमनी की रहने वाली सुलोखा के साथ 10 वर्ष पूर्व हुई थी ।

सड़क हादसे में 6 वर्ष पूर्व कारु तुरी की मौत होने के बाद 1 माह की गर्भवती सुलोखा अपने मायके धमनी जाकर रहने लगी थी । इस दौरान कारू तुरी का छोटा भाई बंटी तुरी अपने भाई के ससुराल जाता आता था । सुलोखा की मानें तो इस बीच बंटी तुरी ने कागजी तौर पर उसके साथ शादी कर ली ।

और पत्नी बनाकर काफी दिनों तक अपने साथ रखा भी । सुलोखा की माँ ने कहा कि हमलोग चाहते हैं बेटी का शादी बंटी से हो। पहले कागज पर बंटी का शादी बेटी से हुआ है।
सुलोखा के देवर बंटी ने अपनी भाभी व उसकी माँ के बात को खारिज करते हुए कहा कि हमने शादी नहीं किया है। उसके घर गए थे तो कागज पर जबर्दस्ती हस्ताक्षर करवाया था। और अब इन लोगों को पता चला कि मेरी शादी हो रही है तो यहाँ पहुंच गई। हम इनको भाभी के तरह रखना चाहते हैं लेकिन हम दूसरे जगह शादी करेंगे।


वहीं बंटी की माँ के मुताबिक उसके बड़े बेटे की मौत हो गयी थी उसके बाद से उसकी बहु अपने मायके में थी जब लाने जाते तो ससुराल नहीं आती थी। अब ये कह रही बंटी से शादी करेंगे। ऐसा नहीं होने देंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *