दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे बुजुर्ग के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके ऊपर लाल घोड़ी लाल लगाम वाली कहावत एकदम फिट होती है।बता दे कि इस बुजुर्ग को 60 वर्ष की उम्र में शादी करने का ख्याल आया लेकिन शादी के बाद इनका क्या हुआ यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे । बता दें कि इंदौर के निवासी यह बुजुर्ग 60 वर्ष के हैं और रिटायर्ड बिजली कर्मचारी हैं। इन्होंने अपने आप से काफी कम उम्र की लड़की के साथ 60 वर्ष की उम्र में शादी रचाई थी।
60 साल की उम्र में रचाई शादी
जिस महिला से इस बुजुर्ग ने शादी की थी उस महिला ने इन्हें अपना गलत नाम बता करके इनके साथ विवाह किया था । इस बुजुर्ग का नाम रूप दास बैरागी है ।रूप दास बैरागी की पहली पत्नी सन 1992 में दुनिया को अलविदा कह गई थी ।पत्नी के निधन के बाद उनके कोई संतान थी और ना ही इनका कोई भी रिश्तेदार ही बचा था। ऐसे में रूप दास जी के मन में दूसरी बार शादी करने का ख्याल आया और इस बारे में उन्होंने अपने दोस्त से भी बातचीत की ।दोस्त से बात करने के बाद दोस्त के द्वारा रूप दास जी को 45 वर्ष की विधवा महिला का एक नंबर प्राप्त हुआ। अगले ही दिन इन का दोस्त उस महिला एवं उसके साथ एक व्यक्ति को लेकर के उनके घर पहुंच गया ।उस महिला ने अपना नाम पूजा बताया और उसके साथ आए व्यक्ति का परिचय अपने भाई के तौर पर करवाया । इस परिवार को लेकर के रूप दास जी के दोस्त ने भी निश्चिंता जाहिर की और उन्हें भी निश्चिंत रहने के लिए आश्वासित किया।
शादी करना पड़ महँगा
बता दे कि रूप दास जी ने इस महिला से शादी कर ली और शादी के बाद अपने घर की सारी जिम्मेदारियां इस महिला के हाथों सौंप दी। एक दिन रूप दास जी अपने घर की दूसरी मंजिल पर थे तब उन्होंने अपनी पत्नी पूजा को मदद के लिए आवाज लगाई लेकिन काफी बार आवाज देने पर भी पूजा उनके सहायता के लिए नहीं आई। तब जाकर के रूप दास जी ने नीचे देखा तो उनके घर की अलमारियां खुली थी और अलमारी से जेवर के सहित ₹300000 नगद भी गायब थे। इस पूरी घटना की जानकारी रूप दास जी ने अपने मध्यस्त दोस्त को दी। साथ ही रूप दास जी के मन में यह विचार आया कि इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवानी चाहिए ।
रूपदास जी ने जब पुलिस घटना की शिकायत की तो पुलिस ने सबसे पहले इनके मध्यस्थ दोस्त को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस द्वारा इस दोस्त की पत्नी को फोन पर यह कहा गया कि उनका पति काफी बीमार है और जल्दी ही उनसे मिलने के लिए आए। यह खबर सुनते ही रूप दास जी के दोस्त की पत्नी अपने पति से मिलने के लिए पहुंच गई ।रूप दास जी के दोस्त की पत्नी वहां पहुंची तो उसे देख कर के रूप दास हैरान रह गए । असल में रूप दास जी के दोस्त की पत्नी ही वह पूजा थी जिनसे इनकी दोबारा शादी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने रूप दास के दोस्त अशोक एवं पूजा दोनों को हिरासत में ले लिया । बता दें कि इस महिला का असल नाम हेमा है। हेमा एवं अशोक के पास से रूप दास जी के जेवर एवं नकदी के अतिरिक्त भी अन्य काफी सारे जेवर और नगद पैसे प्राप्त हुए। रूप दास जी को 60 वर्ष की उम्र में शादी करना काफी भारी पड़ा।