रिपोर्ट:- इन्द्रदेव

सहरसा जिला जहाँ भाजपा नेता व पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से रेल ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में देरी करने का कारण स्पष्ट की मांग की है, उन्होने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर यह जानने का का प्रयास किया है कि आखिर किन कारणों से रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो रही है ?

सहरसा की आम आवाम यह जानना चाहती है की माननीय सांसद और माननीय मंत्री जी और स्वयं जिलाधिकारी महोदय ने एक अच्छा प्रयास किया जिसके कारण लोगों की उम्मीदें जगी के अब निर्माण कार्य होगी और जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी । ठीक इसी बीच कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और नक्शा में संशोधन हो इसके लिए माननीय राज्यसभा सांसद और माननीय विधायक ने सदन में इस बात को रखा कि वर्तमान नक्शा है उसमें संशोधन किया जाए ताकि व्यापारी उजरे नहीं ।

उसके बाद ओवर ब्रिज के फाइल को दबा दिया गया है उस पर चर्चा नहीं हो रही है ।जिलाधिकारी को ज्ञापन में प्रवीण आनंद ने कहा कि जो कार्य स्वतः हो जानी चाहिए , उसके लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और वह संघर्ष भी 30 वर्षों का है तीन बार शिलान्यास भी हो चुका है लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो रही है ।निश्चित तौर पर यह एक सपना सा हो गया है । सरकार को जहां भी जाम की समस्या आती है वहां स्वत पुल पुलिया और ओवरब्रिज बनाई जा रही है ।सिर्फ सहरसा में ही बाधाएं उत्पन्न नहीं होती है सभी जगहों पर होती है लेकिन बनना नहीं रुकता है।

समाधान निकाला जाता है ।और यहाँ तो शासन-प्रशासन चुप सा हो जाता है ।यह प्रमंडलीय मुख्यालय है अति पिछड़ा जिला है । यहां रेल मार्ग शहर को दो भागों में बांट दिया है लोग ढाला की तरफ जाना नहीं चाहता है । रोजाना जाम लगता है कई लोगों की मौतें एंबुलेंस फंसने पर हो जाता है ।बच्चे विद्यालय जाना नहीं चाहते हैं । शिवपुरी ढाला ,कचहरी ढाला , रैक प्वाइंट , गंगजला ढाला , बंगाली बाजार और सर्वा ढाला ,

थाना चौक पर एसएफसी गोदाम और सब्जी बाजार में एफसीआई गोदाम , इधर बस स्टैंड बस अड्डा यानी चारों तरफ जाम ही जाम ।आदमी जाए तो जाए किधर से ।महोदय अगर सरकार बनाना नहीं चाहती है रेल प्रशासन से हम सहरसा वासी अपील करते हैं आग्रह करते हैं कि आप अपना जो रेल मार्ग सुपौल की तरफ गई है उसका रूट को बदल दिया जाए ताकि ओवरब्रिज बनाने की नौबत नहीं आवे और अगर आप यह काम नहीं कर सकते हैं

ओवर ब्रिज बनाने में देरी ना करें । अन्यथा इस बार की आंदोलन बहुत विस्फोटक आंदोलन होगी क्योंकि बच्चा बच्चा परेशान है कहीं जनांदोलन आक्रमक ना हो जाए इसलिए इस काम को प्रारंभ करने में देरी नहीं किया जाए ।जिला प्रशासन से आग्रह है कि सहरसा के आम आवाम को यह बताने की कृपा करें कि किन कारणों से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रही है।

जिलाधिकारी को भेजे पत्र में भाजपा नेता ने कहा कि पूरे देश में कहीं भी पुल पुलिया या रेल ओवरब्रिज का निर्माण होता है तो अडचनें आती रहती है फेरबदल होते रहता है लेकिन निर्माण कार्य नहीं रुकती है । निर्माण कार्य होता है और जन समस्याओं का समाधान होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *