जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के तहत सीएम नीतीश कुमार आज जनता दरबार में विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्या सुन रहे है. आज के जनता दरबार में अपराध समेत अन्य मामले लेकर बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे हैं. राज्य से अपनी फरियाद लेकर आए एक महिला की शिकायत सुनकर सीएम हैरान रह गए और तुरंत अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वालों को फोन लगा दिया और नाराजगी जताते हुए कहे आप ऐसे कैसे कर सकते है. जरा इसको देख लीजिए.
दरअसल, निराला कुमारी अपनी परेशानी लेकर जनता दरबार में पहुंची थी. जनता दरबार में मुख्यमंत्री से महिला ने बताया कि वो 2010 से विकास मित्र नियोजन में काम कर रही थी, जिसका अप्रैल 2023 तक माननीय भी मिल रहा रहा था. लेकिन आचानक इसे रद्द कर दिया गया है. अब मैं कहा जाउँगी. जिसके बाद CM तुरंत एक्शन लिए.
फरियादी निराला देवी की शिकायत सुनने के बाद उन्होंने कल्याण विभाग को फोन लगा दिया. उन्होंने कहा कि हमारे पास एक महिला आई है बता रही है 2010 से वो विकास मित्र नियोजन में थी लेकिन अचानक उनको हटा दिया गया है. ऐसे कैसे हो सकता है.. CM बोले 10 साल काम करवा कर किसी को अचानक हटाना अच्छी बात नहीं है न … वो भी अनुसूचित जाति एवं जनजाति का मामला है… इसको देख लीजिए जरा अच्छा से. इसके बाद सीएम ने पीड़ित व्यक्ति को अधिकारी से पास भेज दिया.
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260