आज के बदलते इस दौड़ में हर कोई बहुत से लोग जानवरों को पालतू बनाकर रखना पसंद करते हैं, उनमें से सबसे खास जानवर है,, कुत्ता,, क्योंकि कुत्ता इतना वफादार और किसी भी जानवरों को नहीं माना गया है, इसीलिए आज आप लोगों को कुत्ते से जुड़े एक अहम बाते बताएंगे, जो हर वक्त आपकी नजरों के सामने होता रहता है लेकिन आप जान नहीं पाते हैं, तो चलिए आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी बातें बताएं।
आप लोगों ने अक्सर किसी पालतू या आवारा कुत्ते को पैर उठाकर पेशाब करते हुए तो जरूर देखा होगा? जब आप अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए ले जाते होंगे तो वो बीच बीच में रुककर पेशाब कर देता है, लेकिन, क्या आपने कभी इस बात सोचा आखिर कुत्ते ऐसे क्यों करते हैं? दरअसल कुत्ते का किसी दीवार, खंभे और गाड़ी के टायर पर टांग उठाकर पेशाब करने के पीछे एक सामाजिक कारण है। चलिए डिटेल में जानते हैं।
आपको बता दे की ऐसी जगहों पर पेशाब करके कुत्ते दूसरे कुत्तों के लिए अपनी गंध छोड़ जाते हैं। इतना ही नहीं इस गंध को वे अपने रास्ते की पहचान के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर कुत्ते पेशाब करने के लिए किसी ऐसी जगह को खोजते हैं, जो सीधा खड़ा हो,,इससे उनका निशाना सटीक बैठता है और खुल कर हलके हो लेते हैं। इतना ही नहीं,, अपने इस अनोखी क्रिया से वो दूसरे कुत्तों के लिए नाक की ऊंचाई पर ही अपने पेशाब की गंध छोड़ जाते हैं।
मालूम हो की जमीन पर पेशाब करने की अपेक्षा अधिक ऊंचाई पर पेशाब करने से उसकी गंध ज्यादा देर तक प्रभावित हुए बिना रह सकती है। उनकी इस आदत से वो दूसरे कुत्तों को अपने क्षेत्र से परिचित कराते हैं। इसके अलावा वे कहीं दूर चले जाते हैं और वहां से वापस लौटते वक्त इसी गंध का सहारा लेते हैं।