आईएस का एग्जाम बहुत ज्यादा मुश्किल एग्जाम होता है अगर कोई इस एग्जाम क्रोस कर लेता है फिर उसको इंटरव्यू में ट्रिकी सवालों से दो चार होना पढता है.आज हम एक उम्मीदवार जोकि आईएस इंटरव्यू में सम्मलित हुआ था उससे पूछे गये सवालों का जवाब दिया है.हमें उम्मीद है इस जानकारी से आपकी जीके इजाफा होगा.

सवाल- वर्ष और शनिवार में वह क्या चीज है जो एक बार ही आता है?
जवाब- वर्ष और शनिवार में ‘व’ शब्द ही एक बार आता है।

सवाल- तलाक होने मूल कारण क्या है?
जवाब- तलाक शब्द को सुनते ही आपको लगता होगा इसका मुख्य कारण है झगड़ा होना। लेकिन नहीं तलाक का मूल कारण है शादी होना। अगर शादी नहीं हो तो तलाक ही नहीं होगा।

सवाल- इंटरनेट का मालिक कौन है?
जवाब- इंटरनेट का मालिक वहीं होता है जो इसे लगवा ले।

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में नहीं जलती है
जवाब- सोडियम

सवाल- भारत का कौन सा प्रधानमंत्री कुंवारा था?
जवाब- अटल बिहारी वाजपेयी भारत के वो प्रधानमंत्री थे जिन्होंने शादी नहीं की।

सवाल- वह कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता?
जवाब- चींटी एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जगती ही है।

सवाल- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब- हिप्पो जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है।

Raj Institute

सवाल-आप घर लौटे तो देखा, आपकी बहन नंगी लेटी हुई है अब आप क्या करेंगें?
ज़वाब-मैं अपनी छोटी सी बहन को उठा के तौलिये से अच्छी तरह धक लूँगा क्युकि छोटे बच्चो को जल्दी ठंड लग जाती है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *