पटना । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के रिश्तेदारों पर ईडी की छापेमारी के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पांच साल पहले भी इनलोगों पर छापेमारी हुई थी। हमलोग (राजद-जदयू) एक साथ हो गये हैं तो फिर से छापेमारी हो रही है।

वर्ष 2017 में छापेमारी हुई थी तो हमने कह दिया था कि इसे एक्सप्लेन कर दीजिए। इसको लेकर कुछ बातें हुईं और वहां (भाजपा) के लोगों ने मेरे साथ बात करनी शुरू कर दी।

उनलोगों की बात को मानकर हमलोग उनके साथ चले गये। फिर हमलोग जब इनके (राजद) साथ आये हैं तो फिर से छापेमारी शुरू हो गई है। क्या मामला है, या नहीं है, ये तो वहीं लोग बतायेंगे।

जिनके यहां छापा हुआ है, वो लोग जवाब दे ही रहे हैं तो हमको इस पर क्या कहना है? मुख्यमंत्री शनिवार को राजेंद्र नगर में जुब्बा सहनी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीबीआई की तरफ से समन किये जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा- वो लोग क्या कर रहा है, वो ही जानें। यह सब कोई नयी चीज नहीं है।

पहले भी समन किया गया था। मेरी समझ से यह कोई खास मुद्दा नहीं है। वर्ष 2017 में छापेमारी हुई थी, उसमें क्या हुआ? अब पांच साल बाद फिर से हो रहा है। उस समय क्यों नहीं हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *