जबकि पुराना विवाद में जान भी दे चुके हैं, फिर भी मामले ने तुल पकड़ा हुआ है,
सहरसा जिला जहाँ जमीनी विवाद में ले जान की दो जान आम बात हो गई है, सौर बाजार थाना क्षेत्र के पतरघट ओपी अन्तर्गत भजनपट्टी वार्ड नं 13 के दो पक्षो में पुरानी जमीनी विवाद चल रही थी, जिसको लेकर बार बार दोनों में कहाँ सुनी हुआ करता था, जबकि पुराना विवाद में जान भी दे चुके हैं, फिर भी मामले ने तुल पकड़ा हुआ है, ताजा मामला रविवार कि है ,

जहाँ जख्मी- ओपिंदर यादव ने बताया की सुबह सुबह अपने घर से निकलकर पूरब के खेत की और शौच करने जा रहे थे की तभी अचानक जमीनी विवाद की पुरानी बात बहस को लेकर उनके ही पड़ोसी मंतोष यादव , पप्पू यादव,ललन यादव ने मोटरसाइकिल से उनका रास्ता रोक कर गाली गलौज करते हुए ओपिंदर यादव को जमीनी विवाद में चल रहे केस को वापस लेने की धमकी दी।
जब जख्मी ओपिंदर यादव ने केस वापस लेने से मना किया तो पप्पू यादव, ललन यादव और मंतोश यादव ने मिलकर लाठी डंडा और हाथ पैर से मारपीट कर उन्हे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। वही मारपीट के घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी ओपिंदर यादव को सहरसा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया । जहां जख्मी ओपिंदर यादव का इलाज चल रहा है।
वही मारपीट के घटना की जानकारी प्रशासन को लगते ही प्रशासन मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
