20 अप्रैल से जिले में गेहूं की खरीद शुरू होगी। 31 मई तक चयनित पैक्स और व्यापार मंडल केंद्रों पर खरीद की जाएगी। जिले में गेहूं खरीद की तैयारी शुरू कर दी गई है।
किसानों से इस बार 2,125 रुपये की दर से प्रति क्विंटल गेहूं की खरीद की जाएगी। क्रय केंद्रों के चयन को लेकर सहकारिता विभाग की ओर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी अहमद हयात बक्र ने डीएम को दी।
सोमवार को समीक्षा भवन में गेहूं खरीद की तैयारी की डीएम ने समीक्षा की। डीसीओ ने बताया कि पिछले वर्ष सरकार ने 2,115 रुपये समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया था।
इस वर्ष मात्र 10 रुपये की वृद्धि हुई है। डीएम ने गेहूं खरीद की मॉनिटरिंग को लेकर एसडीओ, बीडीओ व बीसीओ को समय-समय पर पैक्सों का निरीक्षण करने को कहा।