भागलपुर जिले के इसीपुर थाना क्षेत्र के सीमानपुर मोड़ के पास बारातियों के साथ हुई मारपीट और लूटपाट ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। आरोप है कि डीजे पर नृत्य कर रही एक नाबालिग लड़की के साथ मनचले युवक ने छेड़खानी की, जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी पक्ष ने दर्जनों लोगों के साथ मिलकर बारातियों पर हमला कर दिया और गाड़ियाँ तोड़फोड़कर जेवरात तक लूट लिए।
घटना उस समय हुई जब दूल्हा बारात के दौरान हनुमान मंदिर में प्रणाम करने पहुंचा हुआ था। इसी बीच डीजे गाड़ी के पीछे महिलाएँ नृत्य कर रही थीं। तभी गांव के युवक मोहम्मद हल्लो अंसारी का पुत्र मोहम्मद मोजशम (20) कथित रूप से महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगा। आरोप है कि उसने नाबालिग लड़की का कपड़ा खींचा, जिससे वह फट गया। इसके विरोध में बारात पक्ष की महिलाओं ने जब आवाज उठाई तो आरोपी युवक ने लड़की को उठाकर पटक दिया।
विरोध बढ़ते ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दूल्हे के पिता राजहंस ठाकुर द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार, आरोपी मोजशम ने अपने साथियों—मोहम्मद हकीकत अंसारी, मोहम्मद मेराज अंसारी, मोहम्मद आंसर अंसारी, मोहम्मद रहबर अंसारी, मोहम्मद हल्लो अंसारी, उनकी पत्नियों, मोहम्मद बल्लो अंसारी की पत्नी, मोहम्मद मन्नान अंसारी, उसकी पत्नी समेत करीब 50 अज्ञात लोगों—के साथ मिलकर बारातियों पर हमला कर दिया।
आरोप है कि सभी आरोपी गाली-गलौज करते हुए बारातियों की पिटाई करने लगे। भय और अफरा-तफरी के माहौल में लोग इधर-उधर भागकर जान बचाने लगे। दूल्हे के पिता ने बताया कि वह भी किसी तरह भागकर बच पाए। इसी दौरान आरोपियों ने मौके पर खड़ी गाड़ियों में रखे जेवरात और अन्य सामान की लूटपाट कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी पक्ष के लोग फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता और अन्य लोगों से पूछताछ की और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष ने लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
