सहरसा में होमगार्ड भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा पर मौसम ने ब्रेक लगा दिया। सोमवार रात हुई भारी बारिश के कारण सहरसा स्टेडियम में जलजमाव हो गया। मैदान में कीचड़ की स्थिति बन जाने से प्रशासन ने 15 जुलाई की परीक्षा को स्थगित कर दिया।
होमगार्ड कमांडेंट संदीप कुमार ने बताया कि फिजिकल परीक्षा 1 जुलाई से चल रही थी। सोमवार को इसका अंतिम दिन था, लेकिन मैदान में कीचड़ और जलभराव के कारण दौड़ व अन्य परीक्षण संभव नहीं हो सके। अभ्यर्थियों की सुरक्षा और निष्पक्ष परीक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया।

स्टेडियम के सर्वर रूम, नियंत्रण कक्ष और रजिस्ट्रेशन काउंटर तक में पानी जमा हो गया। परीक्षा देने पहुंचे कई अभ्यर्थियों को लौटना पड़ा। अभ्यर्थी साजन कुमारी ने बताया कि वह सुबह 6 बजे परीक्षा देने आई थीं, लेकिन परीक्षा स्थगित होने की सूचना मिली।
प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे 17 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए तैयार रहें और किसी भी तरह की अफवाह से बचें।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

