बिहार में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए राज्य में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं, आसमान में लगातार बादल छाए हुए है. बादलों की स्थिति देखते हुए बादल गरजने और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अच्छी बारिश के आसार 3 अगस्त तक बन रहे हैं. वहीं, 1 जून से 29 जुलाई तक इस बार बिहार में 287.2 मिमी बारिश ही हुई है. इस बार सामान्य से 41 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग मुताबिक बिहार में तीन अगस्त तक लगातार बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटे में विशेषकर उत्तरी बिहार और दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं.
मौसम विभाग की माने तो आज रविवार को भी प्रदेश के पटना, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीमामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर ,समस्तीपुर ,सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और सहरसा में अच्छी बारिश के आसार हैं. शेष बिहार में भी सामान्य बारिश हो सकती है.