भागलपुर के नाथनगर अंतर्गत कोवाकौली वार्ड संख्या 10 में पानी की गंभीर समस्या ने ग्रामीणों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। इलाके में वर्षों से नल नहीं चल रहे और जो चापाकल लगे हैं, उनसे गंदा पानी निकल रहा है जो पीने योग्य नहीं है। हालात ऐसे हैं कि लोग सड़क किनारे टोटी के पास डिब्बा और बर्तन लेकर पानी की मांग करते नजर आते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर वे कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। नालियों की स्थिति भी बेहद खराब है — उनमें जमी गंदगी से बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय महिला किरण देवी ने बताया कि आरती नंदन स्कूल के पास स्थित सोमनाथ मंदिर से लोग पानी लेने जाते हैं, लेकिन वहां से भी कई बार भगा दिया जाता है। महिलाओं और बच्चों को रोजाना दूर-दराज के इलाकों से पानी ढोना पड़ता है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि उन्हें स्वच्छ और पर्याप्त पानी मिल सके। उनका कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
वहीं महिला थाना अध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
