भागलपुर सुलतानगंज मे पानी के लिए मचा हाहाकार। मात्र एक जलमीनार हुआ खराब।पदाधिकारियों का कोई ध्यान नहीं।वहीं ग्रामीण महिला ने बताया कि एक मात्र जलमीनार हैं जो सही से कभी भी पानी नहीं दिया जाता हैं।वह भी दो दिन से खराब होने पर एक दुसरे जगह से पानी पी रहे हैं।सरकार के द्वारा हर घर नल जल के बारे मे भी बताया गया था।तब पर भी वार्ड 13 मे हर घर नल जल के लिए बोरिंग नहीं होने पर पानी कि समस्या बनी हुई हैं।साथ ही ग्रामीण डब्लू कुमार ने भी बताया कि पानी कि समस्या होने हम लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं।दो दिन से नल नहीं खुला हैं।न ही बोरिंग हमारे वार्ड 13 मे हो पाया हैं।ऐसा शहर के कई वार्ड हैं जहा सरकार के द्वारा हर घर नल जल का बोरिंग नहीं होने से पानी कि समस्या बनी हुई हैं।इस मामले मे अधिकारियों से बातचीत कि गई तो बोरिंग कि जाएगी कब तक बोरिंग होगा इसका अबतक कोई निवारण नहीं देखी जा रही हैं।ऐसे मे ग्रामीणों को पानी के लिए दर दर भटते नजर आ रहे ऐसा आज का नहीं हैं।यह समस्या हर समय शहर के विभिन्न वार्ड मे बनी हुई हैं।