जल ही जीवन है’ ये नारा तो आप लोगों ने कई बार सुना होगा। ये स्लोगन इसलिए बनाया गया है ताकी सभी लोग इस बात को अच्छे से समझ लें कि बिना पानी के जीवन जिया ही नहीं जा सकता है, जीने के लिए पानी बहुत ज़रुरी है, लेकिन अब पानी का संकट पैदा हो रहा है। पानी बचाने के लिए जल संरक्षण आज के समय में बहुत ही आवश्यक हो चुका है, इस समस्या को लोगो को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। सरकार और कई एनजीओ द्वारा पानी बचाने और जल संरक्षण के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं।
लेकिन भागलपुर के हवाई अड्डे में कुछ दिनों पहले बाढ़ पीड़ितों के लिए जल सेवा का व्यवस्था किया गया था बाढ़ पीड़ितों के जाने के बाद वहां की व्यवस्था कुछ इस कदर चरमरा गई कि वहां कोई देखरेख करने वाला ना हो हवाई अड्डा में दो सरकारी चापाकल भी लगाए गए हैं जो दोनों खराब हैं और दूसरी ओर एक साथ आठ नल लगाए गए हैं जिसमें बाढ़ पीड़ितों को दिक्कत ना हो उसके लिए लेकिन इस नल में ना ही टोटी है और ना कोई देखने वाला ,और ना ही इसको कोई व्यवस्थित करने वाला आए दिन हर रोज पानी यहां बर्बाद होती रहती है |