सहरसा में रविवार को एस एन एस आर एस महाविद्यालय सहरसा के खेल मैदान में वारियर्स अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत् रूप से आरम्भ हुआ। वारियर्स अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्‌घाटन विधायक आलोक रंजन के द्वारा फीता काटकर एवं गुब्बारे को उड़ा कर किया गया वारियर्स अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में  कुल 08 टीमें भाग ले रही है ।

उद्घाटन मैच बिहार ऑप्टिकल एवं Elegent Steel के बीच खेला गया । मैच उद्घाटन समारोह में SF PUBLIC SCHOOL सह‌रसा के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक श्री आलोक रंजन ने कहा कि सहरसा की धरती पर आईपीएल के तर्ज पर वारियर्स अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन काबिले तारीफ है।

इससे पूरे बिहार के बच्चों में को लाभ मिलेगा इसके लिए वारियर्स अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट से जुड़े तमाम लोगो को बधाई देता हूं। इस कार्यक्रम के दौरान आफताब आलम कोच सहित टीम के फ्रेंचाइजी मुन्नु सिंह, सुमन फौजी , ताबिश मैहर , जावेद अनवर , शहनवाज आलम, नीरज कुमार,  ओवेश करणी, महताब आलम, फूल जी कश्यप कुमार मुन्ना, संजीव कुमार एवं अन्य साथी उपस्थित रहे ।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *