जवाहर विकास भवन, सहरसा के सभा कक्ष में स्वीप सहरसा के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त, सहरसा एवं निदेशक, डी.आर.डी.ए. सहरसा द्वारा संयुक्त रूप से की गई। बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, महाविद्यालयों के प्राचार्य, गैस एजेंसी, डी.पी.ओ. (आई.सी.डी.एस.), पोस्ट ऑफिस, जीविका, सदर अस्पताल, कला एवं संस्कृति विभाग, मेरा युवा भारत, स्काउट एंड गाइड सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक की शुरुआत उप विकास आयुक्त, सहरसा द्वारा सभी प्रतिभागियों का अभिवादन करते हुए हुई। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चलाए जा रहे प्रयासों का विस्तार से वर्णन किया और सभी विभागीय प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समन्वित रणनीति बनाई जा सके।
निदेशक, डी.आर.डी.ए. सहरसा ने अपने संबोधन में मतदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “मतदान हमारा अधिकार है और भारत के हर नागरिक के वोट की कीमत समान है।” उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि चुनाव से दो दिन पूर्व जिलेभर में “ढोल फॉर पोल” कार्यक्रम आयोजित किया जाए, जिससे लोगों में मतदान को लेकर उत्साह और जागरूकता बढ़े।
बैठक में उपस्थित महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने भी विभिन्न पहलें साझा कीं। रामेश झा महिला महाविद्यालय की प्राचार्य ने विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का सुझाव दिया, जिससे युवा वर्ग सक्रिय रूप से जुड़ सके। वहीं, इवनिंग कॉलेज के प्राचार्य ने महाविद्यालय परिसर में “सेल्फी पॉइंट” स्थापित करने की घोषणा की, जहां मतदाता अपने मतदान के प्रति गर्व व्यक्त कर सकेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, पतरघट ने अपने क्षेत्र में “नुक्कड़ नाटक” के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की योजना प्रस्तुत की। मेरा युवा भारत संगठन के स्वयंसेवक गाँव-गाँव जाकर नुक्कड़ सभा के माध्यम से मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुँचाएँगे। सहरसा स्काउट एंड गाइड ने “रन फॉर वोट” कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया, जिससे युवा वर्ग लोकतंत्र में भागीदारी के लिए प्रेरित हो।
इसके अतिरिक्त मोबाइल थेरेपी वैन, पी.एच.आर. वितरण एवं रैली आयोजन जैसी गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण और महिलाओं को मतदान के प्रति सजग करने की योजना भी प्रस्तुत की गई।
बैठक के अंत में उप विकास आयुक्त, सहरसा ने सभी विभागों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संयुक्त प्रयास ही सहरसा में शत-प्रतिशत मतदान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने स्तर से अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित करें और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने में योगदान दें।
