सहरसा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। सोमवार को सहरसा के स्थानीय प्रेक्षा गृह में “स्वीप” (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी **श्री दीपेश कुमार** के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर **पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु**, **उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप श्री संजय कुमार निराला**, **नोडल पदाधिकारी स्वीप श्री वैभव कुमार** सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला स्वीप लोगो का अनावरण भी किया गया।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की सशक्त नींव आम जनता की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में सहरसा जिले के कुछ मतदान केंद्रों, विशेषकर दियारा क्षेत्रों में, मतदान प्रतिशत पचास से कम रहा था। ऐसे में इस बार का लक्ष्य **75 प्रतिशत से अधिक मतदान** सुनिश्चित करना है। उन्होंने मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करने, उन्हें मतदाता सूची की जानकारी देने और मतदान पर्ची का **शत-प्रतिशत वितरण** सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

 

जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों ने जिस समर्पण और मेहनत से कार्य किया था, उसी उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ उन्हें अब मतदाता जागरूकता अभियान में भी जुटना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए।

 

**पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु** ने इस अवसर पर कहा कि मतदान दिवस के दिन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने बीएलओ और अन्य पदाधिकारियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी ही लोकतंत्र को मजबूत बनाती है।

 

**उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप श्री संजय कुमार निराला** ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर पिछली बार मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां के कारणों की गहन समीक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि इन इलाकों में निरंतर **लक्ष्य केंद्रित मतदाता जागरूकता अभियान** चलाया जाए, ताकि मतदान प्रतिशत में अपेक्षित वृद्धि दर्ज की जा सके।

 

उन्होंने यह भी घोषणा की कि जिन मतदान केंद्रों पर इस बार मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया जाएगा, वहां के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को **सम्मानित एवं पुरस्कृत** किया जाएगा।

 

कार्यक्रम के दौरान मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसमें यह बताया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से मतदान प्रतिशत को कैसे बढ़ाया जा सकता है।

 

इस अवसर पर **उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी** सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

सभी अधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि सहरसा जिला इस बार अपने मतदान प्रतिशत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएगा।

 

#ChunavKaParv #मतदाता_जागरूकता #लोकतंत्र_का_महापर्व #VoteForDemocracy #जागरूक_मतदाता #VoterAwareness #MyVoteMyRight #BiharElections2025 #Biharvidhansabha2025 #ElectionDay #बिहार_विधान_सभा_आम_निर्वाचन_2025 #लोकतंत्र_के_महापर्व_2025 #CEO_Bihar

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *