श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड की मेजबानी करने को तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी 2023 को खेला जाएगा। इस सीरीज में एक तरफ जहां भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप की बेहतर तैयारी करने उतरेगी। वहीं विराट कोहली जो कि दमदार फॉर्म में है वे फिर से गदर मचाएंगे।

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली वैसे तो हर टीम के सामने ही शानदार परफॉर्म करते हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को धोना उन्हें बेहद पसंद है और उनकी वे अकेले ही कमर तोड़ देते हैं। विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 पारियों में बल्लेबाजी की है। इसमें से उन्होंने 5 शतक जड़े हैं और 8 अर्धशतक भी जड़े हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 59 रनों की औसत से 1378 रन बनाए हैं जिससे ये साफ नजर आता है कि इस सीरीज में भी कोहली के बल्ले से दमदार शॉट्स देखने को मिलेंगे। कोहली अगर इस सीरीज में तीन शतक जड़ देते हैं तो वे सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल 113 बार आमने सामने हुई हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 55 मैच जीते हैं जबकि कीवी टीम ने 50 वनडे में भारत को हराया था। सात मैच बेनतीजा रहे हैं वहीं एक मुकाबाल टाई रहा है। भारत ने घर पर 26 जबकि न्यूजीलैंड ने भी अपने घरेलू सरजमीं पर 26 वनडे जीते हैं। टीम इंडिया ने इस दौरान घर के बाहर 14 वनडे अपने नाम किए हैं। न्यूट्रल वेन्यू पर भारत को 15 वनडे में जीत मिली है वहीं न्यूजीलैंड के खाते में 16 जीत दर्ज है।

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव

न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *