पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ध्यान आकृष्ट कराने का असर मंगलवार को विधान परिषद में दिखा। सदन में लगे स्क्रीन (डिस्प्ले बोर्ड) पर सभी जरूरी सूचनाएं हिन्दी में दिख रही थीं। हालांकि स्पीकिंग टाइम अंग्रेजी में ही लिखा हुआ था। मंगल पांडेय ने डिस्प्ले बोर्ड की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि अभी भी अंग्रेज़ी में स्पीकिंग टाइम लिखा दिख रहा है। इस पर सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि इसमें समय लगेगा। पांच अप्रैल के बाद यह भी ठीक हो जाएगा।
गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंग्रेज़ी में लिखे शब्दों की ओर ध्यान दिलाया था और उन्हें हिंदी में करने की सलाह दी थी।
वहीं भाजपा के संजय पासवान ने कहा कि अंग्रेज़ी के प्रति इतना दुराग्रह ठीक नहीं। दूसरी ओर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही रामबली सिंह ने पुनपुन परियोजना के माध्यम से गया, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल में किसानों को पटवन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। भाजपा के अनिल कुमार ने वित्तरहित शिक्षकों के मामले पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया, जिसे सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने नियमों का हवाला देते हुए अस्वीकृत कर दिया।