महिला को ठोकर लगने से सुरु हुआ बबाल पुरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपुर ओपी क्षेत्र के नारायणपुर सब्जी मंडी में दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों तरफ से जमकर ईंट और पत्थर चले। मामले में 6 लोग घायल हुए हैं सभी घायलों को पीएचसी में भर्ती किया गया है। इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
दरअसल महर्षि मेंहीं के जयंती को लेकर जुलूस निकली थी इस दौरान जुलूस में शामिल एक महिला को ठोकर लग गयी जिसके बाद विवाद शुरू हो गया देखते देखते दोनों पक्षों के लोगों में जमकर मारपीट हुई। असमाजिक तत्वों ने सब्जी मंडी की सब्जियां सड़क पर फेंक दी। जमकर उत्पात मचाया। मामले बढ़ता देख एसपी, एसडीओ व एसडीपीओ दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
नारायणपुर के पीएचसी में छह घायलों को भर्ती कराया गया इनमे से दो को जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायलों में नारायणपुर के रूपेश कुमार, प्रकाश कुमार, सत्यम कुमार, अभिनन्दन, आशीष कुमार,इशो यादव शामिल है। एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया की एक जुलूस निकला था उसमे एक बच्चे का साईकिल महिला के पैर में लगा जिसके बाद विवाद हुआ। शांति बनाने के लिए दोनों पक्षो के लोगों के साथ बैठक की जा रही है कुछ लोग घायल हुए हैं। कार्रवाई की जाएगी।