भारतीय पुलिस सेवा के 1991 बैच के अधिकारी विनय कुमार को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। श्री कुमार वर्तमान में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे। गृह विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, डीजी विनय कुमार को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक पद से स्थानांतरित कर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। सरकार ने उन्हें दो वर्षो के कार्यकाल अथवा अगले आदेश तक के लिए डीजीपी नियुक्त किया है। वहीं, डीजीपी का प्रभार संभाल रहे आलोक राज को स्थानांतरित कर बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का महानिदेशक (डीजी) सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं विनय कुमार

डीजीपी विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्हें एक कुशल और ईमानदार पुलिस अधिकारी के तौर पर जाना जाता है।

इसके पूर्व वे बिहार पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने विभिन्न जिलों में एसपी के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। वह वैशाली के बेलकुंडा स्थित रामपुरानी गांव के निवासी हैं।

तीन आईएएस अधिकारी अपर मुख्य सचिव में प्रोन्नत

1995 बैच के तीन आईएएस को अपर मुख्य सचिव पद पर प्रोन्नति दी गई है। गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव विजयालक्ष्मी एन. और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी. राजेंदर को अपर मुख्य सचिव के रूप में पदनामित किया है।

आलोक राज पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी सह अध्यक्ष बने

गंगवार को निगरानी का डीजी नियुक्त किया गया

नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक सह आयुक्त जितेंद्र सिंह गंगवार (1993 बैच) को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का महानिदेशक (डीजी) बनाया गया है। साथ ही, उन्हें नागरिक सुरक्षा के डीजी सह आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *