मुंगेर से मिर्जाचौकी तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क निर्माण कार्य स्थल मिरहट्टी मौजा आली भंगा बांध बजरंगबली स्थान के समीप निर्माण कार्य करा रहे कंपनी को मिट्टी काटने से ग्रामीणों द्वारा रोक दिया गया है। मिट्टी को मैदान में भरने की बात ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही है।

मौके पर मौजूद जिप दक्षिणी क्षेत्र के सदस्य अरुण कुमार दास ने बताया कि उक्त जमीन अंचल प्रशासन द्वारा नगर परिषद प्रशासन को कचरा प्रबंधन के लिए दी गई है। नगर परिषद प्रशासन जमीन से मिट्टी काटने और उसका उठाव करने का अधिकार प्रबंधक एपीसीओ कार्य एजेंसी को दी गई है। जिसके द्वारा काटे जा रहे मिट्टी पर बुधवार को रोक लगा दी गई, लेकिन रात में एजेंसी द्वारा मिट्टी को काटा गया। जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पंचायत में ढोलाई देकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई। सभी एकजुट होकर कार्य स्थल पर पहुंचे और कंपनी को मिट्टी काटने से रोक दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि यह मिट्टी फोरलेन के बदले पंचायत में अवस्थित मैदान भरने के काम में लाया जाएगा।

इधर नगर परिषद के प्रशासक सह कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि कंपनी को मिट्टी काटने का आदेश उन्होंने दिया था। फोरलेन सड़क निर्माण कार्य सरकार की परियोजना है, इसलिए रोक लगाने की सूचना एसडीएम को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *