भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गाँव के समिप ए. के. गोपालन कॉलेज के पास गाँव के दबंगों द्वारा हथियार के बल पर एक दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ करते हुए लुटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है|
वही इस मामले में पिडित दुकानदार ऐतवारी साह ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि गाँव के दबंग अमर साह, प्रिंस कुमार साह, दोनों के पिता देवन साह, विजय साह, सचीन राम,प्रेमजीत कुमार, धर्मेन्द्र पासवान, देवन पासवान के द्वारा हथियार दिखाते हुए दुकान को तोडफोड करते हुए दुकान में रखे समान फ्रिज, पंखा, गैस सेलेंडर चुल्हा, बर्तन सहित अन्य समान को लुटपाट करते हुए टैम्पु पर लोड करते हुए लेकर फरार हो गया है|
जाते जाते यह सभी लोगों ने थाना में आवेदन देने पर जान मारने की धमकी दिया है| पुर्व में भी यह सभी लोगों के द्वारा दुकान खाली करने की धमकी देते हुए गोलीबारी कर जान मारने की धमकी दिया है| जबकी यह जमीन हमारा है| इसको लेकर जमीन विवाद का मामला न्यायालय में केस चल रहा है की लिखते हुए उचित कानुनी कार्यवाही की मांग किया है|पुलिस पुरे मामले को लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है|