बिहार में गठित नीतीश कैबिनेट का पहला विस्तार आज राजभवन में होगा. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान मंगलवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे इन सभी लोगों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. मंगलवार को 31 चेहरे बतौर मंत्री शपथ लेंगे. जदयू अपने कोटे से पुराने चेहरों को ही दोहराया है, जबकि राजद ने सभी जाति और धर्म के लोगों को कैबिनेट में प्रतिनिधत्व देने का प्रयास किया है. लालू के माई समीकरण के बाद अब तेजस्वी के A to Z नीति दिख रही है. शपथ ग्रहण समारोह में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आनेवाले थे, लेकिन अंतिम समय में सेहन खराब होने के कारण वो पटना नहीं आ रहे हैं
इन विधायकों ने ली शपथ
मदन सहनी, संजय झा, संतोष सुमन, ललित यादव और कुमार संजीव ने ली शपथ.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे राजभवन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे. पहली कतार में बैठे लोगों से कर रहे हैं बात. तेज प्रताप ने पांव छूकर लिया आशीर्वाद.
मुख्य सचिव और जदयू के बिजेंद्र यादव पहुंचे मंच पर
राजभवन के राजेंद्र मंडप में मुख्य सचिव और जदयू के बिजेंद्र यादव मंच पर पहुंच गये हैं. सभागार के मंत्री की शपथ लेलवाले तमाम विधायक मौजूद हैं. पहली कतार में राबड़ी देवी मौजूद हैं.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राज भवन रवाना
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राज भवन रवाना हो गये हैं. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी राजभवन पहुंची है. राजभवन में कई विधायक पहुंच चुके हैं. लोगों का राजभवन आना जारी है. थोड़ी देर में सीएम नीतीश कुमार भी राजभवन पहुंचेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचने लगे समर्थक
पटना- शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचने लगे समर्थक. शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिया गया है पास. गाड़ियों का किया जा रहा है चेकिंग फिर अंदर जाने की अनुमति.
हर जाति, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है
बिहार कैबिनेट के विस्तार पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि राजद का हर विधायक, हर कार्यकर्ता इस कैबिनेट का हिस्सा है, भले ही नाम से वे इस कैबिनेट में न हों. इतना तय है कि सभी की भागीदारी है. पूरी कैबिनेट बिहार के सरोकार को प्रतिबिंबित करती है. हर जाति, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है.
फिलहाल इसकी जानकारी नहीं
बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद से जुड़े सवाल पर बोले अवध बिहारी चौधरी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं,पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाउंगा
राजभवन पहुंचने लगे विधायक, राबड़ी आवास ने निकले तेज प्रताप
महागठबंधन के कई विधायक राजभवन पहुंच गये हैं. विधायकों का राजभवन आना जारी है. इधर तेज प्रताप यादव राबड़ी आवास ने निकल चुके हैं. बताया जा रहा है कि वो राबड़ी आवास से अपने आवास जायेंगे और वहां से राजभवन पहुंचेंगे.
हम जैसे गरीबों की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद
पटना- आरजेडी कोटे से नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री बनने वाले सुरेंद्र राम ने कहा कि गरीबों के मसीहा,नौजवान के नेता तेजस्वी यादव ने जो भरोसा जताया है उसके लिए धन्यवाद देता हूं, हम जैसे गरीबों की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद.
मंत्री नहीं बनाये जाने से अजित शर्मा गुट नाराज
पटना- कांग्रेस के कई विधायक नाराज हो गये हैं. मंत्रिमण्डल में शामिल होने को लेकर नराजगी जता रहे हैं. विधायक दल के नेता अजित शर्मा गुट के साथ साथ कई विधायक नाराज बताये जा रहे हैं
राज भवन की सुरक्षा बढ़ाई गयी
राजभवन में लोगों का आना शुरू, राज भवन के आसपास की सुरक्षा बढ़ाई गयी. हर आदमी की पुलिसकर्मी कर रहे हैं जांच.
तेज प्रताप यादव को राज भवन से आया फोन
राजद के मंत्रियों को राजभवन से फोन आने शुरू हो गये हैं. तेज प्रताप यादव ने स्वीकार किया है कि उन्हें राज भवन से फोन आया है. इसके अलावा अब तक राजद के 12 विधायकों को राजभवन से फोन आने की पुष्टि हो चुकी है.
शाम में होगी कैबिनेट की बैठक, 4 बजे तक मंत्रियों को मिलेगा विभाग
नीतीश कैबिनेट की बैठक आज शाम होनेवाली है. कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले सभी नये मंत्रियों को उनका विभाग आवंटित कर दिया जायेगा.
लालू की सेहत खराब, शपथ ग्रहण में नहीं होंगे शामिल
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पटना आना अंतिम समय में स्थगित हो गया है. लालू यादव अब पटना नहीं आ रहे हैं. कल तक उनके पटना आने की खबर थी, लेकिन अब लालू की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उनका पटना आना कैंसिल हो गया है. लालू अब शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे.
लालू के करीबी को भी कैबिनेट में जगह
बाहुबली अनंत सिंह के करीबी कार्तिक मास्टर जो कि कुछ दिनों पहले ही एमएलसी बने हैं को भी राजद कोटे से मंत्री बनाया जा रहा है. लालू के करीबी माने जाने वाले मगध इलाके के कद्दावर नेता और बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव, आलोक मेहता, समीर महासेठ जैसे चेहरों को भी तेजस्वी यादव ने साथ लेकर बखूबी जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की है.
राजद कोटे से संभावित मंत्रियों की लिस्ट
1. तेज प्रताप यादव
2. आलोक मेहता
3. अनिता देवी
4. सुरेंद्र यादव
5. चंद्रशेखर
6. ललित यादव
7. भाई वीरेंद्र
8. रामानंद यादव
9. सुधाकर सिंह
10. कुमार सर्वजीत
11. कार्तिक मास्टर
12. अख्तरुल इस्लाम शाहीन
13. शहनवाज
14. इसराइल मंसूरी
15. समीर महासेठ
राजद रखेगा सबका ख्याल
कैबिनेट विस्तार के अंदर लगातार जातीय समीकरण का भी ख्याल रखा जा रहा है. राष्ट्रीय जनता दल में लगभग सभी जातियों को प्रतिनिधित्व देने की रणनीति बनाई है. यादव आरजेडी को अब ए टू जेड की पार्टी बनाना चाहते हैं, इसलिए यादव और मुस्लिम के साथ-साथ भूमिहार जाति से आने वाले चेहरे को भी कैबिनेट में आरजेडी कोटे से जगह दी जा रही है
जदयू ने पुराने चेहरों को दिया मौका
सीएम नीतीश कुमार ने पिछली सरकार में मंत्री रहे अपने पुराने तमाम लोगों को फिर से मौका दिया है. जदयू कोटे से जो लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे उनमें विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, संजय झा, लेसी सिंह, जमां खान, जयंत राज, सुनील कुमार, मदन सहनी, शीला मंडल शामिल हैं
विधायकों को आने लगे फोन
जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलायी जानी है, उनको राजभवन से फोन भी जा चुके हैं. हम के विधायक और जीतनराम मांझी के पुत्र संतोष सुमन में बताया है कि उन्हें राज भवन में फोन आ चुका है. वो आज मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने भी फोन आने की बात कही है. नीतीश कुमार समर्थक एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह जो कि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे हैं, को भी राजभवन से मंत्री पद के लिए शपथ लेने संबंधी फोन आया है.
राजद से सबसे अधिक मंत्री
मंत्रिमंडल में राजद से सबसे अधिक मंत्री होंगे. राजद के 15 जबकि जनता दल यूनाइटेड के 12 विधायकों को जगह मिली हैं, वही कांग्रेस के दो, जीतन राम मांझी की पार्टी हम से एक और एक निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.
राजभवन में तैयारी शुरू, 11:30 में होगा शपथ ग्रहण
बिहार में गठित नीतीश कैबिनेट का पहला विस्तार आज राजभवन में होगा. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान मंगलवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे इन सभी लोगों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. मंगलवार को 31 चेहरे बतौर मंत्री शपथ लेंगे.