एक बार फिर समस्तीपुर में तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल हो रहा है. शख्स ऑर्केस्ट्रा पार्टी के दौरान बेखौफ होकर पिस्तौल लहरा रहा था. कार्यक्रम में डांसर फिल्मी गीतों पर डांस करती नजर आई, वहीं एक युवक मंच पर हथियार लहराने लगा.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में आर्केस्ट्रा के दौरान पिस्टल लहराने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, भिरहा पूरब पंचायत में किसी कार्यक्रम के अवसर पर ऑर्केस्ट्रा का मंच सजाया गया था. इसी कार्यक्रम में डीजे की धुन पर जहां डांसर नाच रही थी, वहीं उसके पीछे एक युवक अपने हाथ में पिस्टल लहरा रहा है. बताया जा रहा है कि जिसके हाथ में पिस्टल दिख रहा है वह इसी भिरहा पंचायत के मुखिया का बेटा है.
नागपंचमी के अवसर पर ऑर्केस्ट्रा का मंच: वायरल वीडियो जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा पंचायत का बताया जा रहा है. लोगों के मुताबिक बीते गुरुवार को यानी 18 अगस्त को डांस कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां डांसर बॉलीवुड और भोजपुरी गानों पर डांस कर रही है, तभी एक युवक मंच पर पिस्तौल निकालकर लहराने लगता है
तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल: आर्केस्ट्रा में पिस्टल लहराते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. इस संबंध में रोसड़ा थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है. जानकारी मिली है कि वीडियो में नजर आने वाला युवक इसी पंचायत के मुखिया का बेटा बताया जा रहा है. अपना बिहार झारखंड वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.