वायरल वीडियो में बनियान पहने हुए हैं मारवाड़ी कालेज में फिजिक्स के एसोसिएट प्रोफेसर डा. दीपो महतो। नंबर बढ़ाने के नाम पर फिजिक्स का प्रोफेसर करता अवैध वसूली। पार्ट टू परीक्षा में नंबर बढ़ाने के नाम पर मोल-भाव करते वीडियो वायरल।
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) की परीक्षाओं में नंबर बढ़वाने के लिए बड़ा गिरोह काम कर रहा है। इसमें कई शिक्षकों और कर्मियों के संलिप्तता की की बात होती थी, किंतु एक वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में मारवाड़ी कालेज में फिजिक्स के एसोसिएट प्रोफेसर डा. दीपो महतो विद्यार्थियों से नंबर बढ़ाने के एवज में रकम की मांग कर रहे हैं। इसके साथ दूसरे विषयों का नंबर बढ़ाने को लेकर भी रुपये की मांग कर रहे हैं। वे टीएमबीयू में एनएसएस के समन्वयक के पद पर रह चुके हैं।
पहले भी आया है ऐसा ही एक मामला
कुछ दिनों पूर्व स्नातक परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन पूरा हुआ है। वायरल वीडियो में डा. महतो अपने एक कमरे में बनियान पहने हुए हैं। उनके सामने दो छात्राएं भी बैठी हुई थी। उन्होंने अपने हाथ में एक सादा कागज रखा था कि जिसमें पैरवी वाली कापियों, एडमिट कार्ड का नंबर नोट करते थे, ताकि पहचान में दिक्कत ना हो। वे 2003 बैच के एसोसिएट प्रोफेसर हैं।