भागलपुर।तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी रद्द करने के आदेश पर शिक्षकों ने जमकर काटा बवाल, वही अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने रजिस्ट्रार को 5 घंटे तक उनके कार्यालय में घेरा, प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा जब छुट्टी पारित कर दी गई है तो कुलपति ने इसे निरस्त क्यों किया या फिर झूठा लेटर बनाकर हम लोगों को बरगलाया क्यों जा रहा है, रजिस्टार ने इसकी सफाई में कहा कि कुलपति का कहना है
सिंडिकेट में यह निर्णय लिया गया था लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है वही इस बात को लेकर रजिस्ट्रार ने कहा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए कुलपति ने इस छुट्टी को रद्द की है महामहिम राज्यपाल का निर्देश है कि सेशन समय पर चलाया जाए जिससे छात्र सही समय पर अपनी परीक्षा देकर डिग्री ले सके, जिसके चलते कुलपति ने यह आदेश जारी किया और सेशन तब समय पर संभव हो पाएगा
जब छुट्टी के समय में परीक्षाएं ले ली जाए वही शिक्षक संघ विश्वविद्यालय राजद अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर जवाहरलाल अपनी मनमानी कर रहे हैं वह अपने हिसाब से विश्वविद्यालय को चलाना चाहते हैं जिसके चलते यहां के शिक्षकों और कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर ग्रीष्मावकाश की छुट्टी रद्द करने का आदेश जारी हुआ है तो उसउस पत्र को सार्वजनिक किया जाए विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों व कर्मियों को दिखाया जाए,
वह पत्र दिखाएं जिसमें राजभवन ने छुट्टी रद्द कर दी है, वही प्रदर्शनकारी सभी शिक्षकों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि सिंडिकेट सदस्य और एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह को आधार बनाकर छुट्टी रद्द कर विश्वविद्यालय में बेवजह विवाद नहीं पैदा किया जाए। बता दें कि इसी मामले पर एक दिन पहले शिक्षकों ने बीसी का भी घेराव किया था और उनसे भी यही सवाल पूछा था कि अगर राज्य भवन ने उनकी छुट्टी रद्द करने को कहा है तो उस पत्र को दिखाया जाए तब भी सीने भूस्टा के महासचिव जगदर मंडल से कहा था कि छुट्टी रद्द करने के निर्देश पर पत्र वह राजभवन भेज चुके हैं।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260