नवगछिया। श्रीपुर निवासी विप्लव कुमार महतो की पत्नी वर्षा कुमारी साइबर ठगी का शिकार हो गई हैं। पीड़िता ने नवगछिया साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षा कुमारी का खाता नवगछिया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में संचालित है। पिछले कुछ महीनों से उनके खाते में लगातार रुपये कम होने का संदेह हो रहा था, जिसके बाद उन्होंने बैंक जाकर स्टेटमेंट निकलवाया। स्टेटमेंट देखने के बाद उनके होश उड़ गए, क्योंकि इसमें कई संदिग्ध ट्रांजैक्शन दर्ज थे।

बताया जाता है कि 28 सितंबर से 16 नवंबर के बीच अज्ञात साइबर अपराधियों ने अलग-अलग माध्यमों से कुल 99,800 रुपये की अवैध निकासी कर ली थी। इस दौरान न तो वर्षा को किसी प्रकार का ओटीपी मिला और न ही उनके मोबाइल पर कोई संदिग्ध कॉल आया। बैंक स्टेटमेंट में दर्ज ट्रांजैक्शन देखकर उन्हें पता चला कि उनके खाते से छोटी-छोटी रकम कई बार निकाली गई है। लगातार राशि कटने के बावजूद उन्हें इसकी जानकारी समय पर नहीं हो पाई।

घटना की जानकारी होते ही वर्षा कुमारी ने अपने पति विप्लव कुमार के साथ नवगछिया साइबर थाना का रुख किया और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि बिना जानकारी के उनके खाते से इतनी बड़ी राशि निकाल लेना साइबर अपराधियों की सुनियोजित ठगी का परिणाम है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने और राशि की बरामदगी की मांग की है।

साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बैंक से संबंधित विवरण मांगा गया है और ट्रांजैक्शन की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी किसी के साथ साझा न करें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत बैंक व साइबर थाना से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *