सैकड़ों ग्राहकों व्यापारी और ठेकेदारों सहित डॉक्टरों ने उठाया कार्यक्रम का लाभ
भागलपुर से कन्हैया खंडेलवाल की रिपोर्ट
आज भागलपुर में यूको बैंक अंचल कार्यालय के तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी यूको बैंक के सैकड़ों ग्राहकों, ठेकेदारों एवं व्यापारीगणो को विस्तार से जानकारी दी गई। वही अंचल प्रबंधक नीरज कुमार शुक्लाजी ने उपस्थित लोगों को बताया कि यूको बैंक आपके व्यापार कार्यों में हरसंभव विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रयासरत है,
आप विभिन्न योजनाओं जैसे यूको जीएसटी मित्रा ऋण, कारलोन, होमलोन, गोल्डलोन, यूको कांट्रेक्टर ऋण, यूको इक्विट मेंट ऋण, यूको टैक्सटाइल ऋण, यूको प्रॉपर्टी लोन, यूको टेक्सटाइल लोन, यूको उद्योग बंधु ऋण, यूको व्यापार समृद्धि ऋण यूको डॉक्टर लोन, होम लोन एग्रीकल्चर लोन केसीसी लोन ट्रेडर लोन का लाभ लेकर अपने कार्यों को व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं,
आज के कार्यक्रम में अंचल प्रबंधक श्री नीरज कुमार शुक्ला जी उप अंचल प्रबंधक अपूर्व करन क्रेडिट इंचार्ज लोन अधिकारी अमित कुमार मार्केटिंग अधिकारी राहुल कुमार और संजय कुमार सिंह, एवं भागलपुर जिले के सभी शाखा प्रबंधको सहित पीरपैंती बाजार के यूको बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक मणिकांत जी उपस्थित थे एवं MSME योजना के कहलगांव यूको बैंक के लाभार्थी शशिशेखर यादव, चंदन कुमार, दिलीप मिश्रा, कन्हैया कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे,
कहलगांव यूको बैंक के प्रबंधक श्री मनीष अग्रवाल के द्वारा विभिन्न योजनाओं द्वारा प्राप्त ऋणधारकों को सूचना उपलब्ध करवाने पर कहलगांव के दर्जनों ग्राहकों ने कार्यक्रम का लाभ उठाया तो वही कहलगांव यूको बैंक के व्यापार समृद्धि लाभार्थी कन्हैया कुमार ने अपने उत्पादों को अंचल प्रबंधक एवं उपअंचल प्रबंधक को भेंट किया।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260